यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमलों को लेकर बाइडन ने क्या कहा?
मंगलवार, 9 जुलाई 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर किए जा रहे रूसी मिसाइल हमलों की निंदा की है।
इन हमलों में अभी तक 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बाइडन ने कहा है कि ये हमले 'रूसी बर्बरता की भयावह याद' दिलाते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मज़बूत करने की भी प्रतिबद्धता जताई।
ताज़ा रूसी हमलों में अभी तक 38 लोगों की मौत हुई है और 190 लोग घायल हुए हैं। इनमें सोमवार, 8 जुलाई 2024 को कीएव में बच्चों के अस्पताल पर किए गए हमलों के दौरान घायल भी शामिल हैं।
बाइडन का ये बयान ऐसे समय में आया है जब मंगलवार, 9 जुलाई 2024 को अमेरिका में नेटो का सम्मेलन होने जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि बैठक में यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को और बढ़ावा देने की घोषणा की जाएगी।
इस दौरान नेटो देशों के 32 सदस्य देश, उनके सहयोगी देश और यूरोपियन यूनियन भी नेटो की 75वीं सालगिरह मनाने के लिए जुटेंगे।
बाइडन ने कहा कि वे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और दूसरे नेटो नेताओं का स्वागत करेंगे। इस सम्मेलन में यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमलों से सुरक्षा और उनके बचाव पर फोकस रहेगा।
बाइडन ने कहा कि हम यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए नए उपायों का ऐलान करेंगे ताकि उनके शहरों और नागरिकों को रूसी हमलों से बचाने में सहायता मिल सके।
बाइडन ने कहा, "मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भी मिलूंगा ताकि उनको यह भरोसा दिला सकूं कि यूक्रेन के लिए हमारा समर्थन अटूट है।''
यूक्रेन की गुज़ारिश पर मंगलवार, 9 जुलाई 2024 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भी बैठक हो रही है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमले की निंदा करने में पश्चिमी अधिकारियों का साथ दिया।
वहीं कीएव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने राजधानी पर हुए घातक हमलों के बाद मंगलवार, 9 जुलाई 2024 को शोक दिवस घोषित किया है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
यमन हमले: इसराइल, अमेरिका और ब्रिटेन ने हौथी ठिकानों पर हमला किया
<...लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक कितना नुकसान हुआ?
शुक्रवार, 10 ज...
डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में न जुर्माना लगा, न जेल हुई
शुक्रव...
लॉस एंजेलिस: आग से धधकते शहर में 10 लोगों की मौत, हज़ारों घरों की बिजली गुल
आईसीसी प्रतिबंध विधेयक ने अमेरिकी कांग्रेस से इजरायल को समर्थन का संदेश भेजा: अल जज...