अलीबाबा समेत चीन की कुछ और कंपनियों पर ट्रंप प्रतिबंध लगा सकते हैं

 16 Aug 2020 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वे अलीबाबा समेत चीन की अन्य दूसरी कंपनियों पर भी दबाव बढ़ा सकते हैं।

चीन की कंपनी टिकटॉक पर ट्रंप पहले ही प्रतिबंध लगा चुके हैं। एक संवाददाता सम्मेलन में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो अलीबाबा समेत चीन की कुछ अन्य कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'हाँ, हम दूसरी चीज़ों को भी देख रहे हैं।'

ट्रंप चीन के स्वामित्व वाली कंपनियों पर दबाव बना रहे हैं।

टिकटॉक पर वो पहले ही प्रतिबंध लगा चुके हैं। अमरीका ने शुक्रवार को चीन की कंपनी बाइटडांस को आदेश भी जारी किया कि वे 90 दिनों के भीतर टिकटॉक के ऑपरेशन को बंद कर दे।

अमरीका ने व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा को लेकर इस दबाव को और बढ़ा दिया है।

ट्रंप, चीन को लेकर बीते कुछ वक़्त से लगातार हमलावर रहे हैं। उन्होंने, अमरीका चीन व्यापारिक संबंधों को अपने कार्यकाल में एक केंद्रीय विषय में बदल दिया है।

हालाँकि कुछ मौक़े ऐसे रहे हैं जब उन्होंने चीन की तारीफ़ भी की है। सोयाबीन और मक्के जैसे कृषि उत्पादों की ख़रीद की प्रशंसा करते हुए पिछले साल दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते भी हुए थे।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/