सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला को आनरेरी लाइफटाइम प्रेजिडेंट बनाने के फैसले पर भारत के खेल मंत्रालय ने हैरानी जताई है। खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि इस संबंध में आईओए से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फैसला लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में विजय गोयल ने कहा कि भले ही आईओए स्वायत्त संस्था है, लेकिन सरकार से बड़ा कोई नहीं है।
सुरेश कलमाड़ी ने आईओए के द्वारा दिए गए आनरेरी लाइफटाइम प्रेजिडेंट के पद को ठुकरा दिया है। वही अभय चौटाला ने विजय गोयल पर हमला किया।
आईओए के सूत्रों ने बताया कि यह फैसला एसोसिएशन की परंपराओं के मुताबिक ही लिया गया है। गौरतलब है कि सुरेश कलमाडी यूपीए शासनकाल के बहुचर्चित कॉमनवेल्थ घोटाले में आरोपी हैं। इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला भी आय से अधिक संपत्ति के केस का सामना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सुरेश कलमाडी और आईएनएलडी के नेता अभय सिंह चौटाला को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) का सर्वसम्मति से लाइफटाइम प्रेजिडेंट चुन लिया गया। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की चेन्नै में हुई आम सभा बैठक में इसका प्रस्ताव भारतीय ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने रखा जिसे बैठक में मौजूद 150 लोगों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
पटौदी के नवाब: क्रिकेट के दिग्गज
पटौदी के नवाब, जिन्हें मंसूर अल...
लाला अमरनाथ: भारतीय क्रिकेट का एक अग्रणी क्रिकेटर
लाला अमरनाथ भा...
ध्यानचंद: भारतीय हॉकी के जादूगर
ध्यान, जिसे अक्सर "भारतीय ह...
ऑनलाइन गेमिंग की दोधारी तलवार: बच्चों पर इसके प्रभाव को समझना
डि...
ऑस्ट्रेलिया में हिरासत के दौरान मिला खाना ज़हरीला साबित हुआ: नोवाक जोकोविच...