स्पेन कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले में इटली से आगे निकला

 04 Apr 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

स्पेन में कोरोना वायरस से लोगों की मौत का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। पिछले 24 घंटों में स्पेन में कोरोना वायरस से कुल 809 मौत हुई है और संक्रमण के 7,026 नए मामले सामने आए हैं।

स्पेन में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 11,744 हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की कुल संख्या 124,736 पहुंच गई है जो कि इटली से ज़्यादा है।

हालांकि यह दूसरा दिन है जब दैनिक मौतों की संख्या में कमी आई है।  इसके साथ ही यह पिछले तीन दिनों में पहली बार हुआ है जब स्पेन में रोज़ाना मौत की तादाद 900 से नीचे रही।

शुक्रवार की तुलना में शनिवार को संक्रमितों की संख्या में भी कमी आई है। शुक्रवार को संक्रमण के 7,472 नए मामले सामने आए थे।

स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 809 लोगों की मौत

स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 809 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11,744 हो गई है। स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इटली से ज़्यादा हो गई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 24 हज़ार 736 हो गई है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/