सऊदी अरब ने 11 देशों से ट्रैवेल बैन हटाया

 30 May 2021 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

सऊदी अरब ने 11 देशों से ट्रैवेल बैन हटा दिया है। इनमें अमेरिका और ब्रिटेन भी शामिल हैं। हालांकि इसमें भारत का नाम नहीं है। सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह पाबंदी लगाई थी।

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने वहां की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए से 29 मई 2021 को कहा कि जिन देशों से ट्रैवल बैन हटाया गया है उन देशों में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है।

गृह मंत्रालय के अनुसार इन देशों में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है।

सऊदी अरब ने कुल 20 देशों पर ट्रैवेल बैन लगाया था लेकिन अब 11 देशों पर से ये पाबंदी हटा दी गई है। ये 11 देश हैं- यूएई, जर्मनी, अमेरिका, आयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, यूके, स्वीडन, स्विटज़रलैंड, फ़्रांस और जापान।  हालांकि इन देशों से भी आने वाले लोगों को क्वॉरंटीन रहना होगा।

यह फ़ैसला 30 मई 2021 से लागू हो गया है।

मई 2021 की शुरुआत में सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय ट्रैवेल की शुरुआत की थी। सऊदी की राष्ट्रीय एयरलाइंस की सेवाएं कुल 43 अंतरराष्ट्रीय जगहों के लिए बहाल की गई थीं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/