पेट्रोल-डीजल के कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि

 02 Apr 2018 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि ने आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार डाल दी। पेट्रोल की कीमतें चार साल में अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल ने जेब पर अब तक का सबसे बड़ा डाका डाल दिया।

पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73 रुपए 73 पैसे है, जबकि एक लीटर डीजल 64 रुपए 58 पैसे प्रति लीटर।

नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75 रुपए 16 पैसे, जबकि डीजल की कीमत 64 रुपए 83 पैसे हो गई है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75 रुपए 5 पैसे, जबकि एक लीटर डीजल अब 64 रुपए 72 पैसे में मिलेगा।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के नए दाम 81 रुपए 59 पैसे होंगे, जबकि डीजल 68 रुपए 77 पैसे प्रति लीटर होगा। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 76 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल के दाम 67 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर तक जा पहुंचे।

इसके साथ ही चेन्नई में 76 रुपए 48 पैसे एक लीटर पेट्रोल की कीमत हुई, जबकि डीजल 68 रुपए 12 पैसे प्रति लीटर हो गया।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की मांग की थी ताकि इंटरनेशनल मार्केट में तेल की बढ़ती कीमतों के असर से लोगों को राहत दी जा सके, लेकिन भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को अपने बजट में इस डिमांड पर कोई ध्यान नहीं दिया, नतीजा ये हुआ कि दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

जानकारों के मुताबिक, जून 2017 के बाद से कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। इंडियन बास्केट में कच्चा तेल 10 महीनों के भीतर 58 फीसदी महंगा हो चुका है। महंगे कच्चे तेल का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी दिख रहा है और पेट्रोल-डीजल बढ़ोत्तरी का रिकॉर्ड बना रहे हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/