शमी से अफेयर के आरोपों पर पाकिस्‍तानी मॉडल अलिश्‍बा ने चुप्‍पी तोड़ी

 20 Mar 2018 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन के बीच अरोप-प्रत्यारोप के बीच सुर्खियों में आई पाकिस्तानी मॉडल अलिश्बा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शमी से दुबई के एक होटल में मिलने और उनके साथ सुबह का नाश्ता करने की बात कही है।

अलिश्बा ने एक प्रशंसक के तौर पर  शमी से मिलने की बात कही है। साथ ही, किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन की बात से भी इनकार किया है। पाकिस्तानी मॉडल ने शमी को एक ईमानदार इंसान बताया है और इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने की भी बात कही।

अलिश्बा ने बताया कि उन्होंने आई सी सी चैंपियन ट्रॉफी के बाद शमी को पहला मैसेज किया था। उन्होंने शमी की पत्नी हसीन द्वारा लगाए गए आरोपों को घिनौना करार दिया।

बता दें कि हसीन ने शमी पर दुबई में पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से मिलने और पैसे लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। हसीन का आरोप है कि शमी ने ब्रिटेन में रहने वाले मोहम्मद भाई के कहने पर अलिश्बा से कथित तौर पर पैसे लिए थे। अलिश्बा से पहले मोहम्मद शमी ने भी हसीन के आरोपों को सिरे से खारिज किया था।

अलिश्बा ने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि उनकी शमी से पहली मुलाकात देर रात एयरपोर्ट पर हुई थी। अगली सुबह (आठ से नौ के बीच) वह भारतीय क्रिकेटर से मिलने उनके होटल में गई थी। उन्होंने शमी के साथ तकरीबन एक घंटे का वक्त बिताया था। अलिश्बा ने बताया कि उनकी बहन शारजाह में रहती हैं, ऐसे में उनका दुबई आना-जाना लगा रहता है। पाकिस्तानी मॉडल के अनुसार, मुलाकात के दौरान पैसों को लेकर किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई थी।

अलिश्बा मोहम्मद शमी पर लगे आरोपों को क्लियर करने के लिए कहीं भी आने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ''मैं उन पर लगे आरोपों को क्लियर करने के लिए कहीं भी जा सकती हूं। वह एक ईमानदार इंसान हैं और देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते हैं। उन पर घिनौना आरोप लगाया गया है। मैं मोहम्मद भाई को नहीं जानती हूं, लेकिन शमी के मुंह से ही उनका जिक्र सुनी हूं। मोहम्मद भाई से मेरा कुछ भी लेना-देना नहीं है। मेरे और शमी के बीच पैसों को लेकर कोई बात ही नहीं हुई है।'' अलिश्बा ने हसीन को शकी करार दिया। पाकिस्तानी मॉडल ने कहा कि बात का बतंगड़ बना दिया गया है।

शमी की पत्नी हसीन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शमी पर हत्या का प्रयास, मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने और विवाहेतर संबंध (एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स) जैसे आरोप लगाए गए हैं। हसीन ने शमी के भाई पर बलात्कार का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। उनके खिलाफ कोलकाता में मामला दर्ज कराया गया है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/