क्या अमरीका में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप और फाउची एकमत नहीं है?

 02 Aug 2020 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

अमरीका में कोरोना संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते मामलों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथोनी फाउची को ग़लत बताया है।

ट्रंप का कहना है कि देश में टेस्टिंग अधिक हो रही है। इस कारण संक्रमण के अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रंप ने लिखा, ''अगर हम कम टेस्ट कर दे तो संक्रमण के कम ही मामले दर्ज किए जाते। इटली, फ्रांस और स्पेन ने क्या किया? लेकिन दुख की बात है कि वहां संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं। अमरीका के अधिकांश राज्यों के गवर्नरों ने मेहनत की है।''

शुक्रवार को संसद की कोरोना वायरस पैनल के सवालों का जबाव देते हुए फाउची ने कहा था कि यूरोप के मुक़ाबले अमरीका में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले दर्ज होने का कारण लॉकडाउन न लगाना है।

फाउची ने कहा था, ''अधिकतर यूरोपीय देशों ने लॉकडाउन लगाया और अपनी अर्थव्यवस्था का 95 फीसदी हिस्सा बंद कर दिया। वहीं अमरीका ने अपनी अर्थव्यवस्था का केवल 50 फीसदी हिस्सा ही बंद किया।''

साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बाहर निकलते वक्त जहां कुछ राज्यों ने सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के दिशानिर्देशों का पालन किया, वही कुछ राज्यों ने ऐसा नहीं किया। इस कारण दक्षिण और पश्चिम के कुछ राज्यों में संक्रमण के अधिक मामले दर्ज किए गए।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/