बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स ने मीसा भारती पर जुर्माना लगाया

 07 Jun 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने राजद सांसद मीसा भारती पर जुर्माना लगाया है।

दरअसल मंगलवार को मीसा को आयकर विभाग के समक्ष पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं हो सकीं।

जानकारी के मुताबिक, उनकी तरफ से उनके वकील आयकर विभाग पहुंचे थे। आयकर विभाग ने मीसा को पेशी के लिये अब नया नोटिस दिया है जिसके तहत उन्हें 12 जून को आयकर विभाग के समक्ष पेश होना है। मीसा भारती ने पेशी के लिए वक्‍त मांगा था।

7 जून को मीसा के पति शैलेष को भी आयकर विभाग के समक्ष पेश होना है।

इससे पहले मंगलवार को आयकर विभाग ने लालू प्रसाद की बेटी और राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया थ्‍ाा, लेकिन वो पेश नहीं हुईं।

दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के एक अलग मामले में ईडी द्वारा मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तारी किया था।

मीसा और शैलेश को 6-7 जून को आयकर अधिकारियों के पास जाकर उनके सवालों के जवाब देने को कहा गया था।

राजद सांसद मीसा से जुड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में अग्रवाल द्वारा किए गए लेन-देन की भी जांच की जा रही है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/