कोरोना वायरस से कैसे लड़ेगा अमरीका?

 02 Apr 2020 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

कोरोना से कैसे लड़ेगा: अमरीका में मेडिकल उपकरण और दवाएं तकरीबन ख़त्म।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया है कि अमरीका में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ज़रूरी मेडिकल उपकरण और दवाएं अब तकरीबन ख़त्म हो गई हैं।

अमरीका के लगभग सभी प्रांतों के गवर्नरों ने सुरक्षा उपकरण, टेस्टिंग किट्स और ज़्यादा वेंटिलेटर्स देने की अपील की है।

लेकिन वाशिंगटन पोस्ट अख़बार ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि अमरीका में ऐसे हालात बन गए हैं जिसमें उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों, टेस्टिंग किट्स और वेंटिलेटर्स के लिए ट्रंप प्रशासन और राज्यों और शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। इन चीज़ों के लिए अभूतपूर्व मांग की वजह से यहाँ मुनाफाखोरी शुरू हो गई है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ओर जहां मेडिकल उपकरण ज़रूरतमंद मुल्कों को मदद के तौर पर दे दी तो दूसरी तरफ़ ठीक उसी दौरान वे चीन और रूस से इन चीज़ों की खरीदारी के लिए कोशिश कर रहे थे।

इस बीच अमरीका में छह महीने के एक बच्चे की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई है।

माना जा रहा है कि ये बच्चा कोरोना वायरस से मरने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा है। अमरीका में अभी तक कोरोना वायरस से पांच हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/