गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में अम्बेडकर स्टूडेट्स फोरम का जोरदार विरोध प्रदर्शन

 07 Sep 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में अम्बेडकर स्टूडेट्स फोरम (ASF) ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मनुवादी संगठनों द्वारा की गयी हत्या के विरोध में बुधवार (6 सितम्बर) की शाम को अम्बेडकर स्टूडेट्स फोरम द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और उनके हत्यारों को फांसी देने की मांग की गयी।

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजित इस कार्यक्रम में वर्धा के कई संगठनों ने खुलकर समर्थन किया और हिंदुत्ववादी ताकतों से लड़ने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर मनोज कांबले ने कहा कि एक स्त्री को मार देना लोकतन्त्र की हत्या कर देने जैसा है। वास्तव में इस देश में एक स्त्री की इस तरह से नृशंस हत्या अराजक लोकतन्त्र का परिचय देता है।

इस अवसर पर ज्ञानचन्द्र पाल, दीनानाथ यादव, सत्यवन्त यादव, शिल्पा भगत, रजनीश कुमार अंबेडकर और रवींद्र कुमार यादव आदि ने अपनी बात रखी और इस अराजकता की तरफ बढ़ रहे लोकतन्त्र की कड़ी निंदा की।

इस विरोध प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के बहुत से छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों ने अपना प्रतिरोध दर्ज कराया। जिनमें भंते राकेश आनंद, विजयलक्ष्मी, मनीषा, सरिता, राजनंदिनी, रंजीत कुमार निषाद, वीरेंद्र यादव, रामदेव जुर्री और ASA के युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

आई बी टी एन न्यूज़ लाइव के लिए वर्धा से धम्म रतन की रिपोर्ट। 

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/